पिछले कुछ Time में दुनिया के अंदर बहुत से बदलाव आये जैसे-जैसे Digitalization हुआ वैसे ही हर Field के अंदर Changes होते गये। पिछले कुछ समय Website की field के अंदर बहुत ही बदलाव आया हैं आज जितने भी नये काम Start होते हैं उनकी Website बनती हैं हर रोज़ बहुत से Website बनती हैं जिसकी वजह से Competition बढ़ता जा रहा हैं। आज हर इन्सान पैसे कमाना चाहता है जिसके लिए वो Business करते हैं और फिर Business की Website बनवाते हैं। Business में sales Website पर Traffic के द्वारा बढती हैं। लोग जितना ज्यादा Website आएंगे। उतनी sales बढ़ेगी जिससे Business की growth होगी।
आप जानते SEO के द्वारा आपकी Website को अच्छी Rank मिल सकती हैं। आपको आपकी Website के अंदर कुछ Changes करने हैं आपको आपकी Website के अंदर ऐसे Keyword डालने हैं जिनकी Ranking अच्छी हो। जिनको Users ज्यादा search करते हो Website के अंदर Loading Speed Improve करे आपकी Website का Page Open होने में कितना समय लेता हैं। अगर Page Open होने में ज्यादा समय लेते हैं। तो आपको Website में Loading Speed ठीक करनी पड़ेगी।आपका URL Clear होना चाहिए।
आप आपको High-Quality and Valuable Content डालना हैं। जिसके अंदर Users के जो Questions हैं वो Clear हो। ऐसा Content Create करे जिसमे Users की Query को पूरा करे अगर आप User की Query को पूरा करेंगे तो User आपकी Website पर दोबारा आएंगे। जिसकी वजह से लोग आपकी Website पर आना पसंद करेंगे। और आपकी Website पर Traffic बढ़ेगा।
आपको आपके Content को Popular करना हैं तो SMM Social Media Marketing करनी पड़ेगी। अपने Conetnt को Social Media पर Share करे जैसे-Facebook, Twitter(X), Linkedin और Instagram। आपको research करनी हैं और अपने Competition को search करना हैं Right Time पर Content को Post करना हैं।आपको Content में Hashtags Add करने हैं। जिस से आपकी Reach बढ़ेगी।
E-mail Marketing के अंदर हम लोगो को अपने Product और Service की Details Mail Send करते हैं जिसके द्वारा लोग आपकी Product और Service को लेते हैं आप E-mail द्वारा लोगो को Product की Mail करेंगे और Website को Attach करेंगे Mail को Check करने के बाद लोग आपकी Website पर आएंगे। जिससे आपकी Website का Traffic बढ़ेगा।
आप आपकी Website पर Traffic बढाने के लिए Paid Ads Use कर सकते हैं। आप Software का Use करके आपकी Website की Paid Ads भी चला सकते हैं जिसके अंदर आपको Inorganic Traffic मिलेगा जो पैसे के द्वारा आयेगा।
जैसा की हम जानते हैं हमारे यंहा बहुत से Users ऐसे हैं जो Search Engine पर बोल कर Search करते हैं जिसे Voice Search बोलते हैं आपको आपकी Website को Voice Search के लिए Optimize करना हैं जब Users ही Voice Search कर रहे हैं। तो हमे Voice Search चाहिए।
हमे अपनी Website का Analysis करने जरूरत हैं। जिससे हम ये पता लगने लग जाता हैं। हमारी Website पर कितने लोग आये कितना Time लोग हमारी Website पर रुके किस तरह का Content लोगो को पसंद आता हैं। किस Time हमे Content को Post करने की जरूरत हैं। Analysis से हमे हमारी Website की Performance पता लग जाती हैं User Experience हमे मिलता हैं।हमे Website से Related Problem पता लगती हैं जिनको हम ठीक कर सकते हैं।
अब आप समझ गये होंगे की Website पर Traffic कैसे बढाए। अगर आपको ये Blog अच्छा लगा तो आप इसे आपके Social Media Account पर Share कर सकते हैं। और आप चाहते हैं इस Blog में कोई सुधार किया जाए तो Comments के द्वारा हमे बता सकते हैं।