10 BENEFITS OF DIGITAL MARKETING.
Hello everyone
कैसे है आप सब?
जैसे की आप जानते है बदलते समय के साथ हर चीज़ में बदलाव आया है उसी तरह Marketing के तरीके में भी बदलाव आया हैं Traditional Marketing ने Digital Marketing का रूप ले लिया है जिसे हम Marketing का नया तरीके भी कहते है कुछ लोग इसे online Marketing भी कहते है Digital Marketing का use करके बहुत से लोगो ने अपने Business को बढ़ाया है और आपने Brand का नाम बनाया है उन्होंने Digital Marketing का use करके अपने products और Service की Marketing की है जिसके कारण उनके Products की Sales में Changes आया है। अब आपके मन में ये Question आया होगा की ये Digital Marketing क्या है?
आपके मन में आने वाले question -WHAT IS DIGITAL MARKETING AND BENEFITS OF DIGITAL MARKETING?
what are the benefits of digital marketing?
what are the advantages of digital marketing?
difference between traditional marketing and digital marketing?
WHAT IS DIGITAL MARKETING?
Internet पर Digital Techniques का Use करके Product और Service की Marketing करने के Process को DIGITAL MARKETING कहते हैं। इसे Online Marketing भी कह सकते हैं। इसके अंदर Mobile, Social Media, E-Mail, Search Engine Optimization आदि को Use किया जाता हैं। DIGITAL MARKETING लोगो तक पहुचने का Easy माध्यम हैं। कम Time में ज्यादा लोगो तक अपने Product कि Marketing करना ही DIGITAL MARKETING कहलाता हैं।
BENEFITS OF DIGITAL MARKETING-
Global Reach-
Digital Marketing का सबसे बड़ा फायदा यह है की हम इसका Use पुरे विश्व में अपने Products और Service को Prmote कर सकते है। हम एक देश में बैठे दूसरे देश में Promote कर सकते है उदाहरण- हम भारत में बैठे बैठे अमेरिका में अपने Product को प्रमोट कर सकते है।
Career का अच्छा Option-
डिजिटल Marketing career बनाने के लिया एक बहुत अच्छा option है आज के Digital युग में लोग online available है हर दिन users की संख्या बढती जा रही है लोग online Shopping, Chat, meeting कर रहे है online Marketing करने के लिए लोग Digital Marketing करके पैसे कमा रहे है जिसके कारण Digital Marketing में Jobs के Option बढ़ते जा रहे क्योंकि Custmors ज्यादा होते जा रहे है और काम बहुत ज्यादा बढ़ रहा है और लोगो को करने के लिए लोगो की जरूरत है। आप Blog Writing, SEO, Content Writing और SMO करके आप बहुत पैसे कमा सकते है और आपना career बना सकते है।
Digital Marketing ज्यादा Expensive नहींं होती-
Digital Marketing ज्यादा महंगी नहींं है बड़े Business के अंदर तो लोगो के पास Marketing करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे होते है पर छोटे Business के अंदर लोगो के पास Marketing के लिए इतने पैसे नहीं होतें तो वो लोग Marketing के लिए Digital Marketing को choose कर सकते हैं क्योकि इसे आप 1000 रुपए में भी शुरू कर सकते है
Less Time-
Digital Marketing के द्वारा आप कम समय में ज्यादा लोगो तक पहुंच सकते है जब हम Traditional Marketing करते है तो हमें Product और service की Marketing करने में बहुत ज्यादा समय लग जाता है और हमे Results आने में बहुत ज्यादा समय लग जाता पर Digital Marketing करने में ज्यादा समय नहीं लगता इसे करने में कम समय लगता है और हम इसके Results भी जल्दी देख सकते है।
इस Marketing को आप घर बैठ कर सकते है-
Traditional Marketing जिसे हम Physical Marketing भी कहते है उसके अंदर आपको आपके Product की Marketing के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है पर Digital Marketing के अंदर आपको कहीं जाने की जरूरत नहींं होती आप इसे घर बैठे कर सकते है।
Brand का नाम जल्दी बन जाता है-
एक Brand को बढाने के लिए उसके नाम का होना जरूरी हैं Traditional Marketing के अंदर Brand को अपना नाम बनाने बहुत ज्यादा Time लग जाता है लेकिन Digital Marketing के अंदर Brand को नाम बनाने में ज्यादा time नहीं लगता कुछ टाइम बाद ही लोग आपके Brand पहचाचने लग जाते है।
Limited Targets-
Digital Marketing में आप जैसे चाहे वैसे targets बना सकते है आप चाहते है आपके targets Limited हो तो Limited रख सकते unlimited रखना चाहते है तो unlimited रख सकते है Digital Marketing में कोई area Limited नहीं होता आप अपने हिसाब से कर सकते है।
Audience/ Result Analysis-
Digital Marketing के अंदर हम Audience को Analysis भी कर सकते है आप यह देख सकते है की आपकी advertisement किसने देखा है कितनी बार देखा है Digital Marketing के द्वारा आप आपकी Audience की पसंद भी जान सकते है की कौनसी चीज़ लोग ज्यादा देख रहे है या नहीं।
Customer Trust-
Digital Marketing के अंदर जब आप Products और service की Marketing करते है तो Customers आपकी Marketing को देखते है और देख Products में आपना Interest दिखाते है और Product को Buy करते है Digital Marketing में आप Customers का trust बहुत जल्दी जीत सकते है आप पर Customer को trust करेंगे की जो Service आप दे रहे हो वो सही है Trustable है।
DIGITAL MARKETER कैसे बने?
Digital Marketer बनना कोई बड़ी बात नहींं हैं। आपको Digital Marketer बनने के लिये आपको Digital Marketing का Course करना पड़ेगा हैं ये Course आपको Online और Offline दोनों तरह से मिल जाता हैं। जिस तरीके से आपको अच्छा लगे उस तरीके से आप कर सकते हैं। Youtube पर ऐसे बहुत से चैनल हैं जो आपको ये Course उपलब्ध करवाते हैं। आप ये Course Online के बजाये Offline करते हैं तो आपके लिए ज्यादा फायदे मंद हो सकता हैं। क्योंकि Offline Course में छोटी-छोटी बातों को बड़ी बारीकी से सिखाई जाती हैं। जो हमारे लिये बहुत मददग़ार साबित होती हैं।