Table of Contents
WHAT IS VIDEO EDITING & HOW TO BECOME A VIDEO EDITOR?
बदलते समय के अनुसार हर चीज़ में Change आ रहा हैं। हमारे देखने के Experience में भी Change आ गया हैं। पहले पुराने समय में दीवारों पर लिख कर Advirtisment की जाती थी। फिर Print का समय आया और अब Digital Technology का समय हैं। जिसमे Graphic और Video के द्वारा Advertisment होती हैं। आजकल हम Mobile और computer पर Video देखते रहते हैं। जिसके अंदर हम अलग-अलग तरह के effect देखते हैं। और देखकर हमारे अंदर ये Question आता हैं कि ये Video में कैसे हुआ और किस तरह हुआ? मै आपको बता दूँ ये सब Video Editing के द्वारा होता हैं। अब आपके मन में ये Question आ रहा होगा कि ये Video Editing क्या हैं? इसमें क्या होता हैं? क्या इसके द्वारा पैसे कमाए जा सकते हैं? हम आपको वहीं बताएँगे What is Videos Editing?
WHAT IS VIDEO EDITING?
Record की गई Video को किसी Computer Software के द्वारा Edit और उसमे काट- छांट करके उनको जोड़कर Video को बेहतर तरीके से दिखाने को Video Editing कहते हैं। Video Editing के काम में किसी Video के सारे Visuals और Sound को Edit करके Effective और Presentable बना दिया जाता है। Video Editing के द्वारा आप Video के अंदर कोई Scenes को Add और Cut कर सकते हो। जो Video Editing करता हैं। उसे Video Editor कहते हैं। आप TV पर YouTube पर या कोई भी Application पर जो भी Video देखते हैं वो सब Video Edit होने के बाद Publish की जाती हैं। आजकल Youtubers किसी भी Topic को Choose करके उस Topic पर Video को Record करता हैं और Record करने के बाद उस Video में जहाँ उससे गलती हुई उस को Edit करके ठीक करते हैं। और Youtube पर Upload कर देते हैं और Youtube के द्वारा पैसे कमाते है।
अब आपके मन में ये Question आता हैं कि Video Editor कैसे बने?
HOW TO BECOME A VIDEO EDITOR?
Video Editor बनने के लिये आपको Video Editing से Related Tools और Software कि Knowledge होनी जरूरी हैं। ताकि उनके द्वारा आप Video को Edit कर सके। Tools और Software की Knowledge के लिये आपको Video Editing का Degree और Course कर सकते हैं यह Course आप Offline और Online दोनों तरीको से कर सकते हैं। जिस तरह से आपको उचित लगे उस तरह से आप कर सकते हैं। अगर आप Offline यह Course करना चाहते हैं, तो आप Neded Institute से कर सकते है। बहुत सी Websites और Youtube Channel है, जो आपको Online Course प्रदान करते हैं। आप ये Course Online के बजाये Offline करते हैं तो आपके लिए ज्यादा फायदे मंद हो सकता हैं। क्योंकि Offline Course में छोटी-छोटी बातों को बड़ी बारीकी से सिखाई जाती हैं। जो हमारे लिये बहुत मददग़ार साबित होती हैं।
WHAT IS THE WORK OF VIDEO EDITOR?
- Video Editor Films और अन्य Visual Media में Work करने वाले Professional होते हैं।
- Video Editor Visual Media में पोस्ट Post Production कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
- Video Editor पर Motion Picture के लिए Soundtrack और Video Editing करने की जिम्मेदारी होती है।
- किसी भी Movie के Scenes Rearrange करके, उसमे Music, Sound, Special Effect डालना।
- Video में Change करना, किसी Video को Cut करना, किसी Video को आवश्यकता अनुसार Edit करना।
SYLLABUS OF VIDEO EDITING?
- Introduction Of Video Editing
- Video Size
- Aspect Ratio (16:9) (9:16)
- Audio Mixing
- Video Mixing
- Colour Gradient
- Sound Effect
- Voice Cutting
- Special Effects
- Introduction Of Video Editing
- Picture Management
- Title Design
- Add Sticker
- Animation Design
- Free Stock Video Download
- App & Software – Premier Pro, PowerDirector, kinemaster, VN Editor, Filmora
WHAT IS THE SALARY OF A VIDEO EDITOR?
Video Editor को शुरआत में 10,000 से 15,000 तक Salary मिल जाती है Experience के बाद ये 50,000 तक पहुच जाती है। आप Freelance के द्वारा इस से ज्यादा भी कमा सकते हैं।