S m a r t M o n k i
Contact us via Phone
Contact us via Phone

What is Digital Marketing?


WHAT IS DIGITAL MARKETING & WHAT IS THE WORK IN DIGITAL MARKETING? 

जैसा आप जानते है ये Digital युग हैं। इस Time सारी चीजों में Change आ रहा है। लोग अपने Mobile या Laptop के द्वारा आपको Online मिलेंगे। एक समय था, जब लोग अपने Products को बेचने के लिये घर-घर जाया करते थे, और लोगों को अपने Product के बारे में बताते थे। तब जाकर लोगो तक पहुँच पाते थे। इसमें बहुत Time लग जाता था। लेकिन आज के Time में ये काम करना बहुत मुश्किल है। लेकिन समय के अनुसार Marketing का तरीका भी बदल गया। लोग Advertising करने लगे। जहाँ उन्हें ज्यादा से ज्यादा Customers मिल सके। जैसे TV, Radio, NewsPaper। लेकिन आज ये Idea काम नहीं करता। क्योकि लोगो के पास Time बहुत कम होता हैं। आज के समय में लोग आपको Physically कम और Online ज्यादा मिलते हैं, आपको सबसे ज्यादा लोग Social Media और Internet पर मिलेंगे। अगर आप लाखों लोगो तक Advertisement पहुँचाना चाहते हैं, तो आपको DIGITAL MARKETING को अपनाना होगा। आपके मन में Wuestion आएगा कि What is Digital Marketing? मै यहाँ आपको Digital Marketing के बारे में जानकारी देने आया हूँ।
आज हम जानेंगे What is DIGITAL MARKETING?

WHAT IS DIGITAL MARKETING?

Internet पर Digital Techniques का Use करके Product और Service की Marketing  करने के  Process को DIGITAL MARKETING कहते हैं। इसे Online Marketing भी कह सकते हैं। इसके अंदर Mobile, Social Media, E-mail, Search Engine Optimization आदि को Use किया जाता हैं। DIGITAL MARKETING लोगो तक पहुचने का Easy माध्यम हैं। कम Time में ज्यादा लोगो तक अपने Product कि Marketing करना ही DIGITAL MARKETING कहलाता हैं।

DIGITAL MARKETING में क्या काम होता हैं?

DIGITAL MARKETING में Product और Service की Advertisement के द्वारा Marketing करने का काम होता हैं। Digital Marketer, Marketing Campaigns चलाते हैं। किसी Company के Product को Sell करने का Experiment करते है और Marketing  Campaigns को Analyze करते हैं, और देखते हैं कि सबसे ज्यादा लोग क्या देखना पसंद करते हैं।

ये भी देखते हैं कि लोग किस Type कि चीज़ को देखना पसंद करते हैं और कौन सी चीज़ को खरीदते है कौन सी चीज़ उनकी Attention को अपनी तरफ Attract करती है। लोग सबसे ज्यादा Time Online बिताते हैं। इसलिए Online Marketing करना ही अच्छा होता है। आज के Time में Marketing का मतलब हैं, सही Time पर सही लोगो से सही जगह पर Connect करना। आपको ये सोचना जरूरी है कि आप किस तरह लोगो से मिले ताकि Business को बढा सके।

 

TYPES OF DIGITAL MARKETING?

  • Search Engine Optimization(SEO)
  • Social Media Marketing
  • Email Marketing
  • Video Marketing
  • Affiliate Marketing
  • Pay-Per-Click (PPC)
  • Content Marketing
  • YouTube

SEARCH ENGINE OPTIMIZATION (SEO)

यह एक ऐसी Technique है जो Search Engine के Results पर आपकी Website को सबसे Top जगह पर दिखाता है। जिस से Viewer कि संख्या बढती हैं। इसके लिए हमे अपनी Website को SEO के अनुसार बनाना पड़ता है। 

SOCIAL MEDIA MARKETING

इस Marketing में किसी company के product के Contents को social Media channel पर Promote किया जाता है ताकि Business कि leads और Traffic बढ़े।

EMAIL MARKETING

Emails का Use करके Audience से Connection किया जाता है, और किसी भी Company के Brand का Content, Discount और Events को प्रमोट किया जाता हैं।

VIDEO MARKETING

हम अपने आस पास देखते हैं कि हर इन्सान Online Videos देखता हैं। आपने भी Advertisements Video देखी होगी। Video देखने की सबसे ज्यादा Audience है इसलिए Company के Product या Brand की Video बनाकर Marketing की जाती हैं।

AFFILIATE MARKETING

ये एक Performance Based Advertising है। इसके अंदर आप अपनी Website पर किसी दूसरे के Products और Services को Promote करते हैं, इसमें आपको Commission मिलता है।

PAY PER CLICK (PPC)

ये वो Advertising है, जिसको देखने के लिये आपको भुकतान करना पड़ता हैं। जैसा आपको नाम से ही पता चल रहा है Click करते ही पैसे Cut होते हैं।

CONTENT MARKETING

ये ऐसी Marketing Technique है, जिसमे अच्छे-अच्छे Content तैयार किये जाते हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा Audience को Attract किया जा सके।

YOUTUBE

इस Marketing में Products को YouTube Channel पर Promote किया जाता हैं, और Advertising के द्वारा भी पैसा कमाया जा सकता हैं। ये एक Performance Based Advertising हैं। इसके अंदर आप अपनी Website पर किसी दूसरे के Products और Services को Promote करते हो, इसमें आपको Commission मिलता हैं।

DIGITAL MARKETER कैसे बने?

Digital Marketer बनना कोई बड़ी बात नहींं हैं। आपको Digital Marketer बनने के लिये आपको Digital Marketing का Course करना पड़ेगा हैं ये Course आपको Online और Offline दोनों तरह से मिल जाता हैं। जिस तरीके से आपको अच्छा लगे उस तरीके से आप कर सकते हैं। Youtube पर ऐसे बहुत से चैनल हैं जो आपको ये Course उपलब्ध करवाते हैं। आप ये Course Online के बजाये Offline करते हैं तो आपके लिए ज्यादा फायदे मंद हो सकता हैं। क्योंकि Offline Course में छोटी-छोटी बातों को बड़ी बारीकी से सिखाई जाती हैं। जो हमारे लिये बहुत मददग़ार साबित होती हैं।

WHY DIGITAL MARKETING IMPORTANT?

अब आपके मन में ये Question आता है कि DIGITAL MARKETING क्यों इतनी Important है आज का जो ये युग है ये Digital युग है जिसके कारण बहुत ही change आ गया है हर व्यक्ति अपना Business करना चाहता है और पैसे कमाना चाहता है और DIGITAL MARKETING के द्वारा ही ये हो सकता हैं। DIGITAL MARKETING के द्वारा आप घर बैठे अपने Content और Product को लोगो तक पहुंचा सकते है। एक छोटे से Business को बड़ा बनने में DIGITAL MARKETING का बहुत हाथ होता हैं।

इसके द्वारा आप अपने Product को Customors तक बड़ी आसानी से पहुंचा सकते हैं। आप Products और Brands कि Branding कर खुद का Brand बना सकते हैं। आप अपने Product को Social Media पर डाल कर Advertising कर सकते हैं।

DIGITAL MARKETING के बाद हमें क्या JOBS मिल सकती है?

  • Digital Marketing Manager
  • Social Media Marketing Specialist
  • Content Manager
  • E-Commerce Director
  • SEC Manager
  • Marketing Analytics
  • Front end Web Developer
  • Back-end Web Developer
  • Content Marketing Specialist
  • Content Marketing Manager
  • Product Marketing Manager
  • Product Marketing Specialist
  • Search Engine Marketing
  • Content Writer
  • SEO Executive
  • Conversion Rate Optimizer

DIGITAL MARKETING करने के बाद आप इन FIELDS में जा सकते हैं।

  • IT Sector
  • Media Consultancy
  • Market Research
  • Retail Sectors
  • Advertising
  • Multi-National Company
  • Tourism
  • Hospitality
  • Service Provider Company
  • News Portal
  • Teaching

 

1 Comments

VISHU

1 year ago

THANKS FOR INFORMATION

Leave a reply