Table of Contents
WHAT IS SEO? AND HOW DOES IT WORKS?
जैसा कि हम जानते हैं ये दौर Digital है। लोग Digital होते जा रहे हैं। Digital युग होने का कारण हर चीज़ में Change आ रहे हैं। लोगो ने अपने Business के तरीके भी बदल दिये है। अगर आप अपने Product को बहुत सारे लोगो के सामने लेकर आना चाहते हैं। तो आपको आपके Business को Online लेकर आना पड़ेगा। लोग Google पर Search करे, तो आपकी Website उन्हें First Page पर दिखे। आप अपनी Website को Google Search में अच्छी Rank करवाना चाहते हैं तो आपको SEO(Search Engine Optimization) के बारे में अच्छे से जानना होगा। SEO क्या हैं, और SEO कैसे होता हैं। इसके बाद आप आपकी Website को अच्छी Rank करवा सकेंगे।
आज के इस Blog में हम जानेंगे कि WHAT IS SEO? & HOW DOES IT WORKS? इसके साथ साथ हम ये भी जानेंगे कि How can you learn SEO?
WHAT IS SEO?
SEO की Full Form Search Engine Optimization होती है। SEO एक तरीका हैं, जिसके द्वारा हम अपनी Website को Search Engine पर Rank करवाते हैं। इसमें Website को Optimize करते है। ताकि वो SERP( Search Engine Result Page) पर अच्छी Rank कर सके। जिससे Website पर Organic Traffic बढ़ता हैं। और हमारे Business में बढ़ोतरी होती हैं। SEO के अंदर Website में कुछ सुधार किए जाते है ताकि जब कोई User Search Engine पर Search करे और वो Service आप देते हैं तो आपकी Website उसे Top पर दिखे।
अब आपके मन में ये Question आया होगा की Why is SEO important?
WHY IS SEO IMPORTANT?
मै आपको Example के साथ बताता हूँ। मान लीजिए आपने एक Website बनाई और बना कर जो Content आपने Upload करना था वो आपने कर दिया अब आपका Purpose है कि Users आपकी Site पर Visit करे और जो Cantent आपने डाला है उसे देखे अगर आपकी Website पर User Visit नहीं कर रहे तो आपका Website बनाने का क्या फायदा जब आप Website लोगो तक कैसे पहुँच ही नहींं रही तो क्या फायदा हुआ आपका? मै आपसे पूछना चाहता हूँ कि जब आप Google पर कुछ भी search करते हैं तो आप Top 2 Sites से निचे जाते हो? नहींं जाते होगे क्योकि आप Top पर ही देखते हैं SEO वो है जिसके द्वारा आप अपनी Website को Search Engine पर First Page पर Rank करवाते हैं। इसके द्वारा जब Search Engine पर User Keywords Type करते है और हमारी Website पर उस से Related Content है तो वो User को दिखेगा अगर SEO नहींं करेंगे तो नहीं दिखेगा SEO के द्वारा हमारी Website Top पर Search होती हैं जिसके द्वारा हमारा Business में Profit होता है।
SEO एक Website के लिये ज्यादा जरूरी है SEO के द्वारा हमारी Online Marketing हो जाती।
HOW DOES SEO WORK?
हम एक Website बनाते है और उस Website पर किसी Topic से Related Content डालते हैं और उसे SEO में Optimize करते हैं। जब कोई User Search Engine पर जो Topic हमने Post किया उस से Related Keywords Search करेगा तो SEO के द्वारा उसे हमारी Website Top पर Show होगी। SEO किसी Website पर Traffic को बढ़ाने का काम करता हैं इसके लिये Web में थोड़े बहुत बदलाव करने पड़ते हैं।
TYPE OF SEO?
- On Page SEO
- Off Page SEO
- Local SEO
On Page SEO-
One Page SEO में हम अपनी Website को Optimize करते हैं हम हमारी Website पर SEO के Rules को Follow करके Content Post करते हैं इसमें हम अपनी Website को Design करते ताकि को SEO friendly हो। अपने Content के अंदर Keywords का Use करे जो Search Engine पर बहुत ज्यादा Search किए जाते हो Keywords का Use Page पर सही जगह करे जैसे-Title, Meta Description, Etc जिस से Google को ये जानने में आसानी हो कि आपका Topic क्या हैं और जब कोई उन Keywords को Search करे तो Google आपकी Website दिखाए।
On page SEO कैसे होता हैं?
हम कुछ तरीके दिए गये जिस से हम ये On Page SEO सही से कर सके।
- Website Speed
- Website Navigation
- Title Tag
- Post का URL कैसे लिखे
- Internal Link
- Alt Tag
- Content,Heading, Keywords
OFF Page SEO?
OFF Page SEO के अंदर हमे अपनी Website पर कुछ काम नहीं करना होता हमे दूसरी Websites का Backlinks बनाना होता हैं जिससे हमारी Website की Ranking बढ़े हमारी Website पर Traffic बढ़े।
हमे अपनी Websites का Promotion करना होता है और दूसरी Websites को Backlinks करना होता हैं।
Off Page SEO कैसे करे?
यहाँ कुछ तरीके दिए गये जिनके द्वारा Off page SEO होता हैं-
- Search Engine Submission
- Bookmarking
- Directory Submission
- Social Media
- Classified Submission
- Q&A Site
- Blog Commenting
- Pin
- Guest Post
Local SEO-
इसके अंदर जब आप किसी Area को Target करते हो और उस Area के हिसाब से Website को Optimize करते हो कि उस Area का सारा Traffic आपके पास आये उसे Local SEO कहते हैं। Example- आपकी एक medical shop है। आपने Website बनवाई। आपने Website पर ये Keyword डाला- Best Medical Shop In Rohtak तो आपके Area Users जब Search Engine पर आ कर Best Medical Shop Of Rohtak Type करके Search करेंगे तो आपकी Website उनके सामने Top पर Show होंगी।