S m a r t M o n k i
Contact us via Phone
Contact us via Phone

WHAT IS TRADITIONAL AND DIGITAL MARKETING?


WHAT IS TRADITIONAL AND DIGITAL MARKETING?

Hello everyone कैसे है आप सब?

आज का हमारा Topic है WHAT IS  TRADITIONAL MARKETING AND DIGITAL MARKETING? DIFFERENCE BETWEEN TRADITIONAL MARKETING AND DIGITAL MARKETING?

हम जानते है हर व्यक्ति अपने Business को बढ़ाना चाहता है और वह अपने Business को बढाने के लिए Marketing का सहारा लेता है जिसके द्वारा उसके Business में Growth होती है। लेकिन अब Marketing के तरीके भी बदलते जा रहे है जैसे की पहले समय से Traditional Marketing का Use किया जाता है जिस से लोगो के Business में बहुत ज्यादा फायदा होता है। अब हमारे पास Traditional Marketing का Updated Version भी आ गया है जिसे हम Digital Marketing कहते है। कुछ इसे Marketing का नया तरीका भी कहते है और Traditional Marketing को पुराना तरीका कहते है।
आज हम इन्ही दोनों Marketing के बारे में जानेंगे।

WHAT IS TRADITIONAL MARKETING?

भौतिक साधनों का Use करके Products और Service कि Marketing करने की प्रिक्रिया को Traditional Marketing कहते हैं। इसे हम परम्परागत तरीका भी कहते हैं। इसके Tools- Poster, Templates, News Papers, Radio Advertisement, TV Advertisement etc. इसके अंदर हम अपने Products को बेचने के लिया Door To Door जाते हैं हम हर Customer से मिलते हैं और उसे अपने Product और Service के बारे में बताते हैं। इसको भी Offline Marketing कहते हैं।

WHAT IS DIGITAL MARKETING?

Digital Marketing Traditional Marketing  का Updated Version हैं   Internet पर Digital Techniques का Use करके Product और Service कि Marketing  करने कि प्रिक्रिया को Digital Marketing  कहते हैं। इसे Online Marketing भी कहते हैं। इसके अंदर Mobile, Social Media, E-mail, Search Engine Optimization आदि को Tools कि तरह Use किया जाता हैं।
Digital Marketing लोगो तक पहुचने का Easy माध्यम हैं कम Time में ज्यादा लोगो तक अपने Product कि Marketing करना ही Digital Marketing हैं।

 12 DIFFERENCE BETWEEN TRADITIONAL MARKETING AND DIGITAL MARKETING?

s

S.NO

TRADITIONAL MARKETING

DIGITAL MARKETING 

1.

 

भौतिक साधनों का Use करके Products और Service कि Marketing  करने की प्रिक्रिया को Traditional Marketing कहते हैं।

Internet पर Digital techniques का use करके product और Service कि Marketing  करने कि प्रिक्रिया को Digital Marketing कहते हैं।

2.

यह Marketing का पुराना तरीका हैं। 

यह Marketing का नया तरीका हैं। 

3.

यह Marketing बहुत ज्यादा महंगी  होती हैं इसको करने में बहुत ज्यादा पैसे लग जाते हैं ।

यह Marketing सस्ती होती हैं इस Marketing को करने में कम पैसे लगते हैं।

4.

इस Marketing को करने में बहुत ज्यादा समय लग जाता हैं। 

इस Marketing को करने में कम समय लगता हैं। 

5.

इसके अंदर हमारे पास Limited Audience होती हैं।

इसके अंदर हमारे पास Limited Audience नहीं होती।  

6.

इस Marketing के साधन-

  • Poster
  • Templates
  • News Papers
  • Radio Advertisement
  • TV Advertisements Etc.

इस Marketing के साधन-

  • Search engine optimization(SEO)
  • Blogging
  • Email Marketing  
  • Video Marketing
  • Affiliate Marketing  Etc.

7.

इस Marketing के अंदर Audience को Analysis करना मुश्किल हैं ।

इस Marketing  के अंदर Audience को Analysis करना आसान होता हैं।

8.

इस Marketing के द्वारा Brand को नाम बनाने में Time लग जाता है। 

इस Marketing के द्वारा Brand को बहुत जल्दी नाम बन जाता है।

9.

यह Marketing Offline होती है।  

यह Marketing Online होती है।

10.

इसके अंदर आपको door to door जाना होगा ।

इस Marketing को आप घर बैठ कर सकते है।

11.

इस Marketing अंदर हम Limited area को Target कर सकते हैं। 

इस Marketing हम जैसे चाहे वैसे Targets बना सकते हैं।

12.

इस Marketing के अंदर आपको बहुत ज्यादा Manpower की जरूरत होती है। 

इसके अंदर आपको Man Power की जरूरत कम पड़ती हैं। 

Leave a reply