WEB DESIGNING क्या हैं? और WEB DESIGNER कैसे बने?
आज के समय में हर व्यक्ति Business करना चाहता हैं और हर व्यक्ति अपने Business को बढाना चाहता हैं Business Grow करने के लिए Marketing करना आवश्यक हैं और ये समय Internet का हैं Internet के द्वारा हम यहाँ बेठे - बेठे दूर तक बात कर सकते हैं ,लोगो से जुड़ सकते हैं। लोग अपने Business को बढ़ाने के लिये Internet पर Marketing कर रहे हैं और अपने Business को बढ़ा रहे हैं आप Website द्वारा भी Internet पर Marketing कर सकते हैं Businessman भी Website पर अपने Product की Advertisement करके पैसे कमाते हैं। Web Designer, Website को Design करता हैं। आज हम जानेंगे की Web Designing क्या हैं?
WEBSITE DESIGNING क्या हैं?
आसान शब्दों में समझा जाए तो Website Designing एक Process हैं, जिसमे हम Website बनाने के लिये विभिन्न बातो को ध्यान मे रख कर एक Plan बनाते हैं, फिर उसके अनुसार हम Website को बनाते हैं। इसके अंदर Layout, Font, Color, content etc. बाते शामिल हैं। जो व्यक्ति इन सब कार्यो को करता हैं उसे Web Designer कहते हैं। एक Web Designer अपनी Website को ज्यादा से ज्यादा आकर्षित बनाने की कोशिश करता हैं ताकि Viewer Website पर ज्यादा बार Visit कर सकें/ आ सकें।
Web Designing में Website को बनाते समय सिर्फ रंग और Design पर ही ध्यान नहींं दिया जाता, ये भी ध्यान दिया जाता हैं कि Website कैसी दिखेगी और User जो चाहता हैं वो उसे मिल रहा हैं या नहींं।
WEBSITE DESIGNER कैसे बने?
Web Designer बनना कोई बड़ी बात नहींं हैं, आपको Website Designer बनने के लिये Website Designing का Course करना पड़ेगा। ये Course आपको Online और Offline दोनों तरह से मिल जाता हैं। जिस तरह से आपको उचित लगे उस तरह से आप कर सकते हैं। Youtube पर ऐसे बहुत से Channel हैं जो आपको ये Course उपलब्ध करवाते हैं अगर आप Offline ये Course करना चाहते हैं तो आप Neded Institute से कर सकते है।
आप ये Course Online के बजाये Offline करते हैं तो आपके लिए ज्यादा फायदे मंद हो सकता हैं। क्योंकि Offline Course में छोटी-छोटी बातों को बड़ी बारीकी से सिखाई जाती हैं। जो हमारे लिये बहुत मददग़ार साबित होती हैं।
WEBSITE DESIGNING सिखने के लिये क्या क्या सीखना जरूरी है?
आज कल Website बनाना आसान हो गया हैं। Internet पर ऐसे बहुत से Tools है, जिनके द्वारा आप बिना किसी Programing के Website तैयार कर सकते हैं। अगर आप Custom Website बनाना चाहते हैं या Professional Website Designer बनना चाहते हैं तो आपको Programing Skill सीखनी होगी।
वैसे तो Website Designing में बहुत सी Technologies होती हैं पर आपको नीचे दी गयी चीजे सीखनी बहुत जरूरी हैं।
- Photoshop
- HTML
- CSS
- Basic Javascript
- JQuery
- Bootstrap
PHOTOSHOP क्या हैं?
Photoshop एक Photo Editing Software हैं। ये Photo Creation, Graphic Designing और Website Designing में काम आता हैं। एक Website के बनने से पहले उसका Structure कैसा होगा, वह कैसी दिखेगी वो सब Photoshop में Design होता हैं। ये Website का Demo तैयार करता हैं जिसके द्वारा हमे अपनी Website को बनाने में बहुत Help होती हैं। इसलिए Website Designer बनने के लिये Photoshop सीखना बहुत जरूरी हैं।
HTML क्या हैं?
Hyper Text Markup Language, यह सबसे पहली और आनिवार्य चीज हैं। इससे Website का Structure तैयार किया जाता हैं। अगर आप Website Designing में Successful होना चाहते हैं, तो आपको ये सीखना आनिवार्य हैं इसके द्वारा आप SImple Webpage आसानी से तैयार कर सकते हैं। यह सिखने में बहुत ही आसान हैं।
CSS क्या हैं?
HTML सिखने के बाद आपको CSS (Cascading Style Sheets) को सीखना होगा। आप HTML के द्वारा Website का structure तैयार कर लेंगे लेकिन Attractive नहींं बना सकते। CSS के माध्यम से ही आप आपकी Website को Attractive बना सकते हैं। CSS के द्वारा Website को Format किया जाता हैं। यह सिखने में बहुत ही आसान हैं।
JAVASCRIPT क्या है?
Javascript एक Scripting और Web की दुनिया का सबसे लोकप्रिय Language है यह Client Side Scripting Language है। जो Internet Browser के अंदर चलती है. यह सबसे लोकप्रिय Programing Language हैं। इसका उपयोग कुछ नये Functionalities Add करने के लिए होता है। जैसे की आपने देखा होगा किसी Website में कुछ Forms होते हैं, Contact Forms, Registration Forms आदि जिसको Fill करके Submit करने पर बिना पेज Reload हुए हमारा Data Submit हो जाता है, इस तरह की चीजों को Javascript के द्वारा बनाया जाता हैं।
jQuery क्या है?
jQuery एक Javascript की लाइब्रेरी (Library) हैं। हम अपनी Website पर Javascript का आसानी से प्रयोग कर सके, इसलिए JQuery को बनाया गया। यह Javascript का Famous FrameWork हैं इसकी Speed बहुत तेज होती हैं। और इसका Size बहुत छोटा होता हैं।
Request a Free Website Consultation.
- Personalized Guidance Receive one-on-one advice tailored specifically to your business needs.
- Get Answers to Your Questions Have questions about your website? We're here to help. Whether it's about design, content, or technology, we'll provide clear answers and recommendations.
- No Cost, No Commitment This consultation is completely free, and you're under no obligation to proceed with our services. It's a risk-free way to explore how we can help you.
WEBSITE DESIGNING के बाद हमें क्या JOBS मिल सकती है?
- Website Designer
- Website Developer
- Website Content Manager
- Full Stack Developer
- Website Marketing Analyst
- Front-end Developer
- Back-end Developer
- Design and Layout Analyst
- Senior Web Analyst