S m a r t M o n k i
Contact us via Phone
Contact us via Phone

10 Digital Ways To Grow Your Business


Hello Everyone कैसे है आप सब।
ये Time Internet का है जैसा की हम जानते हैं दुनिया के Digital होने की वजह से बहुत से Changes आये हैं। पहले सिर्फ लोग Online होते थे पर अब Business भी Online आ गये हैं। इसकी वजह से Business में बहुत ही ज्यादा Growth हो गयी। Digital Marketing की Help से छोटे-छोटे Busines आज बहुत बढ़े हो गये है। आज हम उन्ही Digital तरीको के बारे में बात करने वाले हैं जिनके द्वारा आप आपके Business को Grow कर सकते हैं।

1. Develop a Strong Digital Branding Strategy

एक Business को Establish करने के लिए एक Strong Digital Strategy की जरूरत हैं जो आपकी Online Presence, Brand Image बनाती है। इसके लिए आपको बहुत ही Strong Strategy बनानी चाहिए। ये Strategy आपको एक Digital Marketing Agency Provide करवाएगी। जब आप Strategy के According काम करते हैं तो आपसे Business में गलती होने के Chance कम हो जाते हैं। 

2. Optimize Your Website

एक Business की Online Identity Website होती हैं। हमे अपने Business को Grow करने के लिए हमारी Identity मतलब Website को Optimize करने की जरूरत हैं। Customer के Feedback के According हमे Website मे Changes करने चाहिए। आपकी Website Responsive हो Responsive का मतलब  आपकी Website जैसे कंप्यूटर पर Open होती हैं वैसे ही Tab और Mobile Phone पर भी हो। User Friendly हो Users का Website पर आने का मन करे। Website के अंदर User जो चाहता हैं Use बिना किसी परेशानी के मिल जाये। Website के अंदर CTA लगे हो ताकि User को Action लेने में Help मिले।

3. Do SEO On Your Website

SEO Search Engine Optimization के द्वारा आपकी Website को Ranking मिल जाती है वो Search Engine में लोगो Show होने लग जाती हैं। SEO के द्वारा हमारी Website पर Organic Traffic आता हैं जिसके कारण हमारे पैसे बचते हैं। जितने ज्यादा लोग Website पर Visit करेंगे।उतने ज्यादा हमारे Products and Service की Sales बढ़ेगी और हमारी Sales बढ़ेगी तो हमारा Business Grow करेगा। SEO के द्वारा हमारा Business बहुत ज्यादा Grow कर सकता हैं।

4. Content Marketing

जैसा की आप जानते हैं Content Is King। आपको Valuable Content Post करना हैं। Content किसी भी Form का हो सकता हैं Text, Audio,Video और Photos। आप आपकी Website पर आपके Business के According Blog Post करे। Testimonials , Case studies डाल सकते हैं। जब आप अच्छा Content Post करेंगे तो आपकी Webiste पर या आपके Social Media Account पर Users की Reach बढ़ेगी और आपका Business बढ़ेगा।

5. Social Media Marketing

जैसे की हम जानते हैं ये Social Media का जमाना हैं लोग हद से ज्यादा Social Media Use करते हैं लोग Offline की जगह Online ही बात करते हैं तो हमे अपने Business भी Social Media पर लाने की जरूरत हैं। जब लोगो के पास आपका Products और Service पहुचेगी। जिसके बाद आपके Business में Growth होगी।

6.E-mail Marketing

E-mail marketing के द्वारा भी आपको Customer मिलते हैं E-mail Marketing के अंदर हम अपने Products और Service के According Mail तैयार करते हैं। और जो हमारी Target Audience है। उसको Mail करते हैं जिससे हमारे Product और Service की Sale होती हैं। फिर आपके Business में Growth होती हैं।

7.Google Adwords 

हमे पता हमे किसी चीज़ की जानकारी लेनी होती हैं। तो हम Google पर Search करते हैं। और Information ले लेते हैं। उसके बीच में हमे Ads दिखती हैं। Google Ads भी Run करता हैं और हम चाहे Google पर Ads Run करवा सकते हैं। इसके अंदर Search Ads, Display Ads, और Video Ads Etc. Include है।

8. Influencer Marketing

इसके अंदर हम Influencer को Hire करते हैं।  जिसके पास Social Media या कोई और Platform पर Audience होती हैं। जो उसे Follow करती हैं और वो हमारे Product और Service की Ads करेगा लोगो को बतायेगा जिस से लोग Influence हो कर Product को खरीद लेंगे और हमारी Sales Increase होगी।

9. Video Marketing

Video Marketing ये सबसे ज्यादा Effective तरीका है। क्योकि सबसे ज्यादा Audience आपको यही मिलेगी। क्योकि इस Time लोग Shorts Videos ज्यादा देखते हैं। जिन्हें हम Reels कहते हैं। Video Marketing में आप आपके Product और Service की Video Shoot करके और Ads Create करके Ads को Run कर सकते हैं। इसके अंदर आप Testimonial और Company Personality Video Shoot कके Company की Image बना सकते हैं। 

10. Marketing Automation  

इसका Use हम तब करते हैं जब हमारे पास Time कम होता हैं। इसके अंदर हम Marketing Tasks हम Automate कर देते हैं वो Automatic होते हैं जैसे हमे किसी के पास E-mail Send करनी हैं तो ये Automatic Send हो जाएगी। इसके द्वारा आप Software का Use करके एक बार सब Set कर सकते हैं। और हमारी Marketing Automatic हो जाएगी। '

 इन 10 DIGITAL तरीको से आप आपके Business में Growth ला सकते हैं। इस Blog के द्वार अगर आपको कोई जानकारी मिली तो आप हमे Feedback दे सकते हैं। और आप इसे शेयर भी कर सकते हैं। 

 

Leave a reply