How to increase business with the help of a website?
Hello Everyone कैसे हैं आप सब।
आज का हमारा Topic है Website की Help से कैसे Business में Growth कर सकते हैं। आज के समय में हर इन्सान अपना Business करना चाहता हैं हर Businessman चाहता है उसके Business में Profit हो। हम बात कर रहे हैं Online business के Growth की। जब आपके Business में Growth हो जाती हैं और आप बड़े Clients से मिलते हैं तो वो आपसे आपकी Shop का Address नहीं आपकी Website मांगते है। आपकी Website से उन्हें आपकी एक Identity मिलती हैं आपकी Website आपकी Internet पर एक Profile हैं। इसलिए सबसे पहले आपके पास Website होनी चाहिए। जिन्होंने Website बनवाई हुई है तो बहुत अच्छी बात हैं जिन्होंने नहीं बनवाई हुई वो बनवा लीजिए।
1. Get a welcoming Website Design
जब कोई आपकी Website पर आता हैं तो ये मायने रखती हैं की आप Welcome कैसे करते हैं। ये बात याद रखे की Website दिखने में अच्छी होनी चाहिए और Use करने में आसान होनी चाहिए। लोगो को वो मिल रहा हैं या नहीं जो वो ढूंढ रहे हैं। लोगो को वो आसानी से मिल जाए जो वो Search कर रहे हैं। जिससे आपके Business में Growth होगी।
2. First Impression Matters
आपकी Website पर जब कोई आता हैं तो First Impression Matter करता हैं आपकी Website कैसी दिखती हैं कोई आपकी Website पर आ कर अच्छा महसूस कर रहा हैं या नहीं। आपकी Website Easy-To-Navigate and Mobile-friendly होनी चाहिए जिसकी वजह से आपकी Website पर Visitor बढ़ेंगे। जिससे आपके Business में Growth होगी।
3. SEO: Be Search Engine Friendly
आपको आपकी Website पर SEO करवाना होगा। आपकी Website Eearch Engine Friendly होनी चाहिए। जिससे आपकी Website जल्दी Rank करेगी। आपको आपकी Website पर आपके Business According Content जैसे- Blog,Article Post करने हैं। जिस से आपकी Website Update रहेगी। और Visitor बढ़ेंगे। और आपके Business में Growth होगी।
4. Post Good Content
जैसा की आप जानते हैं Content Is King आपको आपकी Website पर अच्छा Content Post करना। ऐसा Content Post करे जिसके द्वारा आपके Visitor की Help हो सके। ये आपकी Website को Search Engine पर Attractive बनाएगा। जिससे आपके Business में Growth होगी।
5. Connect Your Accounts
लोग सबसे ज्यादा आज Social Media पर On रहते हैं। इसलिए हमें हमारी Website को हमरे Social Media Account से Connect करना हैं और Website को Share करना हैं जैसे- Facebook, Instagram and X। जिसकी वजह से आपके Customer आपसे Engaged हो जायंगे। जिससे आपकी Service और Products की Demand बढ़ेगी। और आपके Business में Growth होगी।
6. Listen Your Customer
आपको आपकी Website पर Customer के Feedback मिलेंगे जिसके द्वारा आपको आपके Business में बहुत Help मिलेगी। आपको आपके Products में और Service में क्या Changes करने की जरूरत है आप वो Changes करके Business में Grow कर सकते है।
7. Clear call to action(CTA)
CTA होता क्या हैं Call To Action के द्वारा Customer आपसे Contact करते हैं जैसे- आपकी Website पर Customer ने कोई Product देखा और Use वो खरीदना चाहता हैं। फिर वो आपसे Contact करके या Buy Option के द्वारा Product को Buy कर लेगा। CTA के द्वारा Customer को Action लेने में Help करता हैं। इसलिए हमे हमारी Website पर Clear Call To Action रखना चाहिए।
8. Analyze Your Website
आपको आपकी Website को Analyze करने की जरूरत हैं। उसके लिए आप Google Analytics Use करे । आपकी Website कैसे काम कर रही हैं आपकी Website की Growth देख सकते हैं कितने लोग आपकी Website पर आए और उन्होंने आपकी Website पर कितना Time Spend किया ये सब आप देख सकते हैं। कहाँ-कहाँ Customer ने Click किया ये सब पता लगा सकते हैं।