Table of Contents
- WHAT IS GRAPHIC DESIGNING & WHY IS GRAPHIC DESIGNING IMPORTANT?
- What is GRAPHIC DESIGNING?
- GRAPHIC DESIGNING क्यों महत्वपूर्ण हैं?
- GRAPHIC DESIGNER कैसे बने?
- Graphic Designer बनने के लिये कितनी उम्र होनी आवश्यक है?
- GRAPHIC DESIGNING का Course करने के लिये आपकी क्या योग्यता होनी चाहिए?
- CAN WE MAKE A CAREER IN GRAPHIC DESIGNING?
- GRAPHIC DESIGNING में JOB की Field?
- GRAPHIC DESIGNING में आपको किस POST पर JOB मिल सकती है?
WHAT IS GRAPHIC DESIGNING & WHY IS GRAPHIC DESIGNING IMPORTANT?
जब भी आप Graphic Design के बारे में सुनते है तो आपके मन में सबसे पहले ये Question आता है कि what is GRAPHIC DESIGNING, और इसमें क्या काम होता हैं, कैसे Graphic Designer बने, GRAPHIC DESIGNING के बाद हमें Job मिल सकती है या नहींं।आपने आपके आस-पास बहुत सारी चीजों में Design देखे होंगे Logo, Banner, Poster, Pamphlet, खाने कि चीजों, कपड़ो और घर में प्रयोग होने वाली चीजो में जैसे AC या कोई भी बिजली का सामान वहां आपको छोटा-सा Design मिल जाता हैं।आप जहाँ भी देखेगे आपको GRAPHIC DESIGNING हर जगह दिखाई देगी। आप जो भी Application प्रयोग करते हैं Instagram, Facebook, Snapchat हर जगह आपको GRAPHIC DESIGNING मिल जाएगी। आप नहीं जानते कि आपके हर काम में GRAPHIC DESIGNING है। इसलिए आज हम आपको GRAPHIC DESIGING के बारे में पूरी जानकारी देंगे
What is GRAPHIC DESIGNING?
GRAPHIC DESIGNING एक Art है जिसमे दृश्य, रचनात्मक, skill और Computer Software का प्रयोग कर किसी निशिचत Purpose कि पूर्ति के लिये Design को तैयार किया जाता है। GRAPHIC DESIGNING को हम एक पेशा भी कह सकते हैं। GRAPHIC DESIGNING के अंदर Company अपने Product का Logo Design करवाते है। जिस से उनके Product की एक पहचान बन जाती है जिससे Customor उस Logo को देख कर Product को पहचान लेते है। Example-Coca cola Company का Logo।
GRAPHIC DESIGNING क्यों महत्वपूर्ण हैं?
GRAPHIC DESIGNING हमारे आस-पास हर जगह हैं। किसी भी Brand कि Branding, Advertisment में GRAPHIC DESIGNING का बहुत ज्यादा Inportance होता हैं। Business को बढ़ाने के लिये Website बनवाते हैं उस website के सारे Graphic के काम Graphic Designer के द्वारा ही किये जाते हैं। कंपनीयों के द्वारा GRAPHIC DESIGNING करवाया जाता है। किसी भी Business के बढने के बहुत से कारण होते हैं उन में से उस कंपनी का लोगो (Logo) कंपनी कि बढ़ोतरी का एक प्रमुख कारण होता हैं (Logo) Graphic Designer के द्वारा तैयार किया जाता हैं। आप जब भी बाजार में जाते हैं तो आप Poster, Pemplate, Holding देखते होंगे वो सब GRAPHIC DESIGNER ही बनाता हैं। ये सब बनवाने के लिये कंपनीयो को Graphic Designer कि आवश्यकता होती हैं।
अब आपके मन में Question आता हैं कि Graphic Designer कैसे बने?
GRAPHIC DESIGNER कैसे बने?
आपको Graphic Designer बनने के लिये आपको GRAPHIC DESIGNING का Course करना पड़ता हैं। आप ये Course Online भी कर सकते है और Offline भी। जिस तरीके से आपको अच्छा लगे उस तरीके से आप कर सकते हैं। आपको Youtube पर बहुत से ऐसे चैनल channel मिल जायेंगे जो आपको Online Course उपलब्ध करवाते हैं। अगर आप Offline ये Course करना चाहते हैं तो आप ये Course 12th पास के बाद College और University से भी कर सकते है। अगर आप 12th से पहले करना चाहते हैं तो कर सकते हैं इसकी कोई Fixed योग्यता नहीं हैं। आप ये Course Online के बजाये Offline करते हैं तो आपके लिये ज्यादा फायदे मंद हो सकता हैं। क्योंकि Offline में छोटी-छोटी बाते बड़ी बारीकी से सिखाई जाती हैं जो हमारे लिये बहुत मद्दगार साबित होती हैं ।
अब आपके मन में बात आ रही होंगी कि हम GRAPHIC DESIGNING का Course कहाँ से करे?
Graphic Designer बनने के लिये कितनी उम्र होनी आवश्यक है?
Graphic Designer बनने के लिये आपकी उम्र 18 साल होनी आवश्यक हैं।
GRAPHIC DESIGNING का Course करने के लिये आपकी क्या योग्यता होनी चाहिए?
GRAPHIC DESIGNING का Course करने के लिये आपका 12th पास होना आवश्यक हैं।
CAN WE MAKE A CAREER IN GRAPHIC DESIGNING?
GRAPHIC DESIGNING में आज बेहतरीन Career हैं। पहले Designing में इतना Career नहींं था पर अब तकनीक में इतना विकास हो चुका हैं जिसके कारण Designing में काम बढ़ता जा रहा हैं और आज के समय में GRAPHIC DESIGNING में इतना ज्यादा work हैं। Graphic Designer को Industry के सभी क्षेत्रो में नौकरी मिल जाती हैं हर Industry में एक Graphic Designer कि सख्त जरूरत होती हैं। आज के समय में Designing में इतने सारे क्षेत्र उभर कर आये हैं। जितना किसी ने सोचा नहीं था। आज के समय में Graphic Designer को कंही ना कंही नौकरी मिल ही जाती हैं कुछ व्यक्ति किसी व्यक्ति के नीचे काम करना पसंद करते और कुछ खुद Boss बनना चुनते हैं। आज Internet के द्वारा हमारे हाथो में दुनिया हैं Internet के द्वारा भी बहुत काम मिल जाता हैं इसी कारण GRAPHIC DESIGNING के छात्रों कि आश्यकता बढती जा रही हैं। जिन छात्रों के महान कल्पना शक्ति और रचनात्मक शक्ति हैं और जो कंप्यूटर पर बैठ कर बहुत देर तक काम कर सकते हैं वो student ये skill सिख सकते हैं। आप भी Graphic Designer बन सकते हैं। आप Freelancing करके भी इसमें Career बना सकते हैं। अगर आप GRAPHIC DESIGNING को चुनते हैं तो बहुत अच्छा Career बना सकते हैं।
GRAPHIC DESIGNING में JOB की Field?
GRAPHIC DESIGNING में नौकरी के विभिन क्षेत्र हैं उन में से कुछ क्षेत्र इस प्रकार है
- Advertising agencies
- Magazine
- Newspaper
- Industry
- Business area
- Web designing
- Product Design
- Brand designing
- Brand packing
- Websites
- Media
- Video game
इन क्षेत्रो में आपको नौकरी मिल सकती है।
GRAPHIC DESIGNING में आपको किस POST पर JOB मिल सकती है?
GRAPHIC DESIGNING में नौकरी के बहुत से मौके मिल जाते हैं।
GRAPHIC DESIGNING करने बाद आपको निम्नलिखित पदों पर नौकरी मिल सकती हैं-
- Image Designing
- System Designer
- Web Designer
- Communication Designer
- Graphic Designer
- Brand Designer
- Narrative Designer
- Experience Designer
- Strategy Designer
- Product Designer
- Social Designer
- Chief Design Officer
- Chief Creative Officer
- Design Thinker
- Design Manager