S m a r t M o n k i
Contact us via Phone
Contact us via Phone

What is UX/UI Design?


WHAT IS UI/UX DESIGN & HOW TO BECOME A UI/UX DESIGNER? 

अगर आप Designing Field में हैं, तो आपने ये दोनों Words सुने होंगे UI/UX design और आपके मन ये Question आता होगा कि ये क्या है? और इसमें क्या काम होता हैं? ये क्या काम आते हैं? उन्ही Questions का Answer लेकर मै आज आपके सामने हाजिर हूँ। आज के इस दौर में Internet और Mobile का Use बढने के कारण दुनिया Digital होती जा रही हैं। जहां आपको सब चीज़ Online मिल जाती है। UI/UX का मतलब User Experience/User Interface हैं। ये वो पढ़ाई हैं जो Designer करते हैं ताकि अपने Client को अच्छी सलाह दे सके। Web Development कि Field में इसका बहुत ज्यादा Use किया जाता हैं।

आज हम आपको बतायेंगे कि What is UI/UX design? & How to become a UI/UX Designer?

WHAT IS UI DESIGN?

UI का Full Form User Interface होता हैं। ये एक Layout है जिसके द्वारा User Interact करता है। इसमें UX Designer ने जो भी Research और Product का जो भी Structure तैयार किया है, उसको Screen पर Design करना होता हैं। UX Designer ने किसी Product को लेकर Research कर ली, कौन सा Feature होगा कौन सा नहीं होगा या कौन सा Option कहाँ होगा। Structure तैयार होने के बाद अब UI Designer का काम होता है कि वह उस Structure को Software की Help से Screen Design को तैयार करे।

WHAT IS THE WORK OF UI DESIGNER?

  • Product की Branding करते हैं।
  • Project के Design में क्या Color होगा, ये तय करना होता हैं।
  • Project में कौन सी Image, Shape, Elements होंगे ये तय करना होता हैं।
  • Project में कैसी Theme होगी और कैसा दिखेगा ये तय करना होता हैं।
  • Project को तैयार करना या करवाना सारा काम UI Designer का होता हैं।
  • Products के Layout को तैयार करना।

HOW TO BECOME A UI DESIGNER? 

UI Designer बनने के लिये आपको UI Designing से Related कुछ Software की Knowledge होनी जरूरी हैं, और Knowledge लेने के लिये आपको UI/UX Designing का course करना पड़ेगा। यह Course आप Offline और Online दोनों तरीको से कर सकते हैं। जिस तरह से आपको उचित लगे उस तरह से आप कर सकते हैं। अगर आप Offline यह Course करना चाहते हैं, तो आप Neded Institute से कर सकते है। बहुत सी Websites और Youtube Channel है, जो आपको Online Course प्रदान करते हैं। आप ये Course Online के बजाये Offline करते हैं तो आपके लिए ज्यादा फायदे मंद हो सकता हैं। क्योंकि Offline Course में छोटी-छोटी बातों को बड़ी बारीकी से सिखाई जाती हैं। जो हमारे लिये बहुत मददग़ार साबित होती हैं।

WHAT IS UX DESIGNER? 

UX की full form User Experience होती हैं। इसका मतलब User के Experience से हैं। User आपके Products या Services को Use कर रहा हैं, और उसे कैसा महसूस हो रहा हैं। इसमें User के Experience को Analyse किया जाता हैं, और उस के अनुसार Products और Services को Design किया जाता हैं। ताकि User के Experience को Better बनाया जा सके। इसी को UX Design कहते हैं। UX Design के अंदर User जब आपके Products और Services का Use कर रहा है, और उसे Use करके  कैसा Experience हुआ, उसने कितना Time Use किया, कब बंद कर दिया, User को क्या पसंद नहीं आया, अब Products में और Service के Design में क्या Change करने है, यही UX(User Experience) होता हैं।

WHAT IS THE WORK OF UX DESIGNER? 

  • Product का Structure तैयार करना।
  • अपने Products/Services के बारे में लोगो को बताना।
  • Users के बारे में Research करना।
  • Users के Experience के बारे में जानना।
  • Users से बात करना उसकी जरूरत को समझना।
  • Users के Experience के अनुसार Design तैयार करना।
  • Prototype तैयार करना।
  • Design में सुधार करके Prototype के अनुसार बनाना।
  • अपने Prototype को User Testing करना और User की Problem को जानना।

WHAT JOB's IS AVAILABLE AFTER COMPLETING UI/UX DESIGNING COURSE?

  • Senior UX/UI Designer
  • Lead UX/UI Designer
  • UX manager
  • UX director
  • Creative Director
  • UX/UI specialist

WHAT IS THE SALARY OF A UI/UX DESIGNER?

UX/UI Designing का Course करने के बाद आपको अच्छी Job मिल सकती हैं। Designer की Salary 15,000 Per Month से शुरू होती हैं। उसके बाद आपके Experience के अनुसार आपकी Salary बढती चली जाती है।

Leave a reply