Hello Everyone कैसे हैं आप सब।
आज हम बहुत ही Interesting Topic पर बात करने वाले हैं कि 2024 में आप आपके Business को Digital Marketing की Help से कैसे Grow कर सकते हैं। नया साल जब आता हैं तो हमारे जीवन में बहुत से Changes आते हैं। उसी तरह हमारे Business में भी Changes आने चाहिए। इसमें चाहे छोटा Business हो या कोई बढ़ा Business हर Businessman ये चाहता हैं की मेरा Business पिछले साल जितना Grow किया था उस से कहीं ज्यादा इस साल Grow करे। जैसा की हम जानते हैं ये दुनिया Digital हो गयी हैं और लोग आपसे Offline मिलने के बजाए Online मिलना पसंद करते हैं। तो हमे हमारे Business को Digitally Grow करने की जरूरत हैं। जब लोग ही Online हैं तो हम उन्हें Online ही क्यों न मिले।
आज हम आपको बताने वाले हैं की आप Digital Marketing का Use करके अपने Business को इस साल कैसे Grow कर सकते हैं। हम यहाँ हर Business के बारे में बात कर रहे हैं वो Business चाहे छोटा हो या बढ़ा।
1. Find a Good Digital Marketing Agency
ये सबसे जरूरी Step हैं आपको आपके Business को Grow करने के लिए एक अच्छी Digital Marketing Agency ढूंढनी चाहिए। आपको ऐसी Agency ढूंढनी जिसमे Experts और Experience स्टाफ हो। जो आपके Business Goal को समझ कर ऐसी Strategic आपको दे जो Effective हो और आपके Business में Growth करे। जो आपको Results And Case Studies show करे ।
2. Create a Website
पहले उन लोगो की बात करते हैं जिनकी Website हैं। आपको आपकी Website के अंदर Changes करने की जरूरत हो सकती हैं आपकी Website में Techniqelly को Problem हो सकती हैं जिसकी वजह से आपके Business में Growth नहीं हो रही हैं जैसे- आपकी Website Responsive नहीं हैं। मतलब आपकी Website जैसी PC पर दिखती हैं वैसी Mobile पर नहीं दिखती।
अब हम बात करते हैं जिनकी कोई Website नहीं हैं या जिन्होंने अभी-अभी अपना नया Business Start किया हैं जिनको Knowledge नहीं हैं। आप सबसे पहले एक Website बनवाए। आप आपके Business के According Website बनवाए।
3. Do SEO On Website
Website बनने के बाद अब ये Question आता हैं। जब लोग Search करेंगे तो आपकी Website उन्हें Top पर कैसे दिखे। आपकी Website उन्हें कैसे Show होगी की जों Product हम लेना चाहते हैं ये हमे available करवा रहे हैं या नहीं। इसके लिए आपको आपकी Website पर SEO(Search Engine Optimization) करवाना होगा। SEO के द्वारा आपकी Website की Ranking बढती हैं SEO के वजह से आपकी Website Top पर दिखती हैं जिस से User आपकी Website पर आते हैं और Product या Service को Buy करते हैं। जिस से आपकी Sales में Growth होती हैं और आपका Business Grow करता हैं।
4. Content Marketing
आपको आपकी Website या Social Media Account पर अच्छा Content डालना है। जिसकी वजह से आपकी Reach में Growth होगी Customer Engaged होगा। जितना ज्यादा लोग Content को देखंगे उतना आपका Business Grow करेगा। आपने सुना होगा जो दिखता हैं वही बिकता हैं।
5. Offer Strategies
आपको आपके Business को Grow करने के लिए Offer StrategyUse करनी हैं जो आपको Digital Marketing Agency बना कर देगी। हम यहाँ Online Business Strategy की बात कर रहे हैं ना की Offline की। आपको आपकी Website पर Offer का Landing Page बनवाना हैं और Social Media Account offer Banner बनवाने हैं। जिसके द्वारा Customer को आपके Offers का पता लगेगा। Customer आपकी Product और Services को Buy करेंगे। आपकी Sales Increase होगी।
6. Social Media Marketing
आपको आपके Business के According Social Media Platform पर Accounts बनवाने हैं। जिसके अंदर आप Content Post करेंगे। आप इन Social Media Accounts को Update रखिये जैसे- Fastiwal के अनुसार Post Upload करे। ये करने से आपको Organic Cuostmor मिलेंगे जो आपसे जुड़े रहेंगे। इन Social Media Platform पर आप Ads भी Run कर सकते हैं। जिसके द्वारा आपको Inorganic Customer आपको मिलेंगे। SMM से आपको दोनों Type के Custmor मिलेंगे। जिसके द्वारा आपकी Reach Increase होगी। आपकी Sales में Improvement होगी।
7. Video Marketing
आप आपके Business में Video Marketing का कैसे Use करेंगे ? जैसे की मैने आपको पहले बताया की ये Social Media का जमाना हैं। इस समय लोग आपको Offline कम और Online मिलना ज्यादा पसंद करते हैं। आज कल लोग Film और Song TV पर नहीं Online ही देखते हैं। अभी Instagram पर Reels का चलन हैं ज्यादातर लोग Reels देखने में अपना समय बिताते हैं। आप आपके Business से Related Advertisement Videos बनवा कर Ads Run करवा सकते हैं। जब लोग आपकी Ads को देखंगे तो वो और Products या Service लेना चाहेंगे। आपसे Contact करेंगे जिस से आपकी Sales Increase होगी। जिस से आपका Business Grow करेगा।
8. Build Customer Trust
आपको आपके Business के अंदर Customer Trust Build करना होगा तभी आपका Business Grow करेगा। वो Customer Engagement से होगा। आपको आपके Product या Service में Quality, Transparency, Consistent Branding, और Social Proof डालने होंगे। जिसके कारण Customer आप पर Trust करेंगे और आप से Engaged हो जायंगे।
इस Blog को खत्म करने से पहले हम आपको बताना चाहते है हमारा Mission आपके Business में Growth लाना है। आप इस साल इन तरीको को अपना कर Business को Grow कर सकते हैं। Smartmonki आपको ये सब Services Provide करता है।आप Digital Marketing के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप हमसे जुड़ सकते हैं।